मान्‍यता एवं समकक्षता

 

मध्‍य प्रदेश राज्‍य मुक्‍त (ओपन) स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की हाईस्‍कूल एवं हायर सेकण्‍डरी की परीक्षाओं को निम्‍न बोर्ड/मण्‍डल/संस्‍थान द्वारा मान्‍यता प्रदान की गई है :-

1. माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल म;प्र भोपाल

2. महाराष्‍ट्र राज्‍य माध्‍यमिक व उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षण मण्‍डल पुणे

3. माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्‍थान अजमेर

4. केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिल्‍ली

5. राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालयी शिक्षा संस्‍थान (NIOS) (पूर्व में राष्‍ट्रीय ओपन स्‍कूल)

6. म.प्र. शासन, उच्‍च शिक्षा विभाग

7. भारतीय सेना

8. भारतीय विश्‍वविद़यालय संघ (AIU)

9. भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्‍डल (COBSE)

10. म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्‍कूल एवं हायर सेकण्‍डरी कीपरीक्षाओं की समकक्षता हेतु म.प्र. शासन, सामान्‍य प्रशासन विभाग का आदेश क्र. सी 3-7/2017/1/3, भोपाल, दिनांक 09  मई 2017new_image.gif (2181 bytes)

 

 
-