माइग्रेशन प्रमाणपत्र
:
वर्ष
2016
से छात्रों के माइग्रेशन प्रमाणपत्र ओपन स्कूल की वेबसाइट पर
उपलब्ध है। छात्रों को माइग्रेशन प्रमाणपत्र ओपन स्कूल की
वेबसाइट से डाउनलोड कर उपयोग करना होगा।
माइग्रेशन प्रमाणपत्र उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने
म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा
बोर्ड से 10वीं/12वीं
की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अंशत:
क्रेडिट योजनान्तर्गत छात्रों को माइग्रेशन प्रमाणपत्र जारी
नहीं किया जाता
है। माइग्रेशन प्रमाणपत्र गुम हो जाने अथवा
नष्ट हो जाने पर डुप्लीकेट माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त
किया जा सकता
है। इसके लिए आवेदन के साथ शपथपत्र एवं निर्धारित
शुल्क का बैंक
ड्राफ्ट
संचालक म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा
बोर्ड भोपाल को देय
होगा के साथ इस कार्यालय में आवेदन करना होगा।
|