  
        
		अंकसूची त्रुटि सुधार 
		: 
        
		
		
		(अ)  ओपन 
		बोर्ड की अंकसूची में संशोधन 
		
		- 
		
		  
		
		
		        
		
		नाम,
		
		
		पिता का नाम,
		
		
		माता का नाम,
		
		
		जन्मतिथि में त्रुटि सुधार हेतु 
		
		- 
		
			- 
			
			कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8वीं तथा अंतिम कक्षा उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण 
		की
			
			अंकसूची/प्रमाण 
		पत्र। 
			 
			- 
			
			शाला प्रवेश दाखिल पंजी का पेज जो जिला शिक्षा अधिकारी के
			
			द्वारा
			
			सत्यापित हो। 
			 
			- 
			
			शाला छोडने का प्रमाणपत्र। 
			 
			- 
			
			उक्त दस्तावेजों 
			को राजपत्रित अधिकारी
			
			द्वारा 
			सत्यापित छात्र को संलग्न करना होगा।
			
			आवेदन आवश्यक है। 
			 
			- 
			
			संशोधन 
			हेतु निर्धारित संशोधन शुल्क (5 वर्ष तक रू. 300/- एवं 5 वर्ष से 
		अधिक के लिए रू. 500/-) का 
			Director M.P. State Open School Education Board
			के नाम से बैंक ड्राफ्ट। 
			 
		 
		
		       
		
		मूल अंकसूची संलग्न कर छात्र द्वारा हस्तलिखित आवेदन जो 
		संकलन केन्द्र 
		प्राचार्य द्वारा प्रमाणित एवं अग्रेषित हो 
		सहित म.प्र. 
		राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर, शिवाजी नगर 
		भोपाल में आवेदन करना होगा। 
		
		  
		
		
		(ब)  
		RJN/ALC योजना 
		की 
		अंकसूची 
		में 
		 संशोधन 
		
		- 
		
		  
		
		
		 रूक 
		जाना नहीं/आ 
		लोट चले योजना की अंकसूची में संशोधन हेतु छात्र को पहले माध्यमिक शिक्षा 
		मण्डल की अनुत्तीर्ण की अंकसूची में 
		संसोधन करवाना होगा। इसके पश्चात उनको 
		माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त संशोधित अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति, 
		माध्यमिक शिक्षा मण्डल से अंकसूची के साथ प्राप्त पत्र की छायाप्रतिए 
		निर्धारित संशोधन शुल्क (5 वर्ष तक Rs. 300/- एवं 5 वर्ष से अधिक के लिए Rs. 
		500/-) का Director M.P. State Open School Education Board के नाम से बैंक 
		ड्राफ्ट रूक जाना नहीं योजना की मूल अंकसूची संलग्न कर छात्र द्वारा हस्तलिखित 
		आवेदन जो संकलन केन्द्र प्राचार्य द्वारा प्रमाणित एवं अग्रेषित हो सहित
		मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्डए 
		माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर, शिवाजी नगर भोपाल में आवेदन करना होगा। 
		
		       
		
		मूल अंकसूची संलग्न कर छात्र द्वारा हस्तलिखित आवेदन जो 
		संकलन केन्द्र 
		प्राचार्य द्वारा प्रमाणित एवं अग्रेषित हो 
		सहित म.प्र. 
		राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर, शिवाजी नगर 
		भोपाल में आवेदन करना होगा। 
        
           |