उत्तीर्ण होने और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के मापदण्ड -

विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होने एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निम्नलिखित मापदण्ड निर्धारित किए हैं:-

पाठ्यक्रम उत्‍तीर्ण होने का मापदण्‍ड प्रमाणपत्र का मापदण्‍ड
हाईस्‍कूल

सभी विषयों में न्‍यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करनाा प्रायोगिक विषयों (विज्ञान, गृह विज्ञान) में सिद्धातिक एवं प्रायोगिक दोनों समाहित हैं और दोनों में पृथक-पृथक 33 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करना आवश्‍यक है

हिन्‍दी, अंग्रेजी, संस्‍क़त, उर्दू, मराठी में से कम से कम एक तथा अधिकतम दो भाषाओं के साथ पॉंच विषयों में उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है

हायर सेकण्‍डरी

सभी विषयों में न्‍यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करनाा प्रायोगिक विषयों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, आशुलिपि, खाद्य संसाधन) में सिद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों समाहित हैं और दोनों में पृथक-पृथक न्‍यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करना आवश्‍यक है

एक भाषा (हिन्‍दी/अंग्रेजी) के साथ पॉंच विषयों में उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है

विशेष नोट - (1) म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड में सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्‍तीर्ण छात्र को उस विषय की प्रायोगिक परीक्षा जिसमें वह उत्‍तीर्ण है। दोबारा बैठना अनिवार्य नहीं है। इसी प्रकार प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्‍तीर्ण छात्र को उस विषय की सैद्धांतिक परीक्षा जिसमें वह उत्‍तीर्ण है दोबारा बैठना अनिवार्य नहीं है। (2) किंतु उपर्युक्‍तानुसार यह सुविधा क्रेडिट योजनान्‍तर्गत छात्रों हेतु लागू नहीं है। क्रेडिट योजनान्‍तर्गत यदि छात्र म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में अपने पूर्व बोर्ड की अनुत्‍तीर्ण विषय की परीक्षा दे रहा है तो उसे सैद्धांतिक विषय एवं प्रायोगिक दोनों ही परीक्षा देना अनिवार्य है।

<Close>