अध्ययन
प्रक्रिया :
मुद्रित स्व-अध्ययन
सामग्री
अध्ययन सामग्री आप लोगों के स्वत: अध्ययन
में सहायता के लिये
विशेष रूप से तैयार की गई है। ये साधारण पाठ्य
सामग्री नहीं है और न ही पत्राचार पाठ्यक्रम के अंतर्गत भेजे जाने वाले
पाठों से इनकी तुलना की जा सकती
है। यह पुस्तकें म.प्र.राज्य मुक्त
स्कूल शिक्षा
बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
शिक्षा एवं परीक्षा का माध्यम :
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा
बोर्ड
के तहत प्रवेश प्राप्त
छात्र हिन्दी
एवं अंग्रजी भाषा के माध्यम
से अध्ययन करके परीक्षा दे
सकते हैं।
अतिरिक्त समय:
दृष्टिहीन छात्रों को परीक्षा हेतु निर्धारित सामान्य समय (3 घंटे) के
अतिरिक्त एक घंटा अधिक समय दिये जाने की सुविधा है। |